सम्मान समारोह का आयोजन कल
संस्थान अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने तैयारियां का लिया जायजा
रानी पाली।
सवांददाता - दिनेश मेघवाल
रानी। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी के तत्वावधान में अष्टम प्रतिभा समारोह का आयोजन रविवार 07 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजन समारोह स्थल रानी देसुरी रोड वरकाणा में होगा । आज अंतिम बैठक संस्थान के संस्था के अध्यक्ष पुखाराम वागोणा व पदाधिकारीओ की मोजुदगी में सम्पन्न हुई। संस्थान के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी लगन व उत्साह से कार्य को सफल बनाने में जूठे हुए हैं ।