पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे की धमकी भरे भाषण देने के कारणपुलिस ने कसा शिकंजा।

 पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे की धमकी भरे भाषण देने के कारणपुलिस ने कसा शिकंजा।


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अधिकारियों को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने के मामले में करेली थाने की पुलिस ने अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के एक और बेटे अली अहमद के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. थानाध्यक्ष करेली अनुराग शर्मा की ओर से लोकसेवक के कार्य में बांधा पहुंचाने, धमकी देने और सामाजिक सौहार्द को बिगड़ाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अली का बड़ा भाई दो लाख रुपये का इनामी उमर भी सीबीआइ की वांडेट लिस्ट में है.


 जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के मनबढ़ गुर्गे; शहर में फैला रहे हैं दहशत


बता दे कि शहर में करेली थाना क्षेत्र स्थित मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज में 25 सितंबर को आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की सभा थी. इसमें माफिया अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अतीक अहमद ने लोगों को संबोधित किया. उसने शायरी के अंदाज में कहा कि मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता, सियासत मेरे खून में है. तैयार रहना वक्त हमारा भी आएगा, गूराहट-गूराहट कर शेर पलटकर आएगा. बदले की रिवायत पुरानी है. जिन्होंने हमारा घर गिराया उससे ही एक-एक ईंट लगवाएंगे. धमकी भरा यह भाषण कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर वा

टिप्पणियाँ