सोमेसर मे पुरूष नसबन्दी सहभागिता सम्मेलन आयोजित

 सोमेसर मे पुरूष नसबन्दी सहभागिता सम्मेलन आयोजित



पाली। रानी उपखंड की भादरलाऊ ग्राम पंचायत में बुधवार को सरपँच अर्जुनलाल आदिवाल की उपस्थिति में पुरूष नसबन्दी सहभागिता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें एएनएम सुनीता शर्मा ने छोटा परिवार सुखी परिवार के बारे बताते हुए पुरूष नसबन्दी के फायदे एव चिरन्जीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आयुष विभाग भादरलाऊ के प्रभारी नाथूसिंह राजपुरोहित ने विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के उपाय बताते हुए कहा कि कोविड-19 के वैक्सीन से कोई भी वँचित नहीं रहे और समय पर टीकाकरण पूरा करने के लिए जागरूकता रखा जाना बहुत ही जरूरी है। इस मौके पर सीएचए भँवरसिँह, जयसिंह शेखावत, गोविन्दसिंह कुम्पावत, हारून खान, आनन्द प्रसाद, प्रवीण कुमार, कैलाश भाटी, बाबूलाल, सलीम खान, राधा किशन, कैलाश आदिवाल, हिरालाल, कँचन, सँगीता, खालिद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ