बेटी के अपहरण का आरोप, दी तहरीर
सुभाष तिवारी लखनऊ
, प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के मेढ़ावां निधई का पुरवा निवासी दुखी गौतम के पुत्र मोती लाल ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बाइस नंवबर को रात नौ बजे गांव का एक आरोपी उसकी सोलह वर्षीया बेटी को बहलाफुसला कर भगा ले गया। पीडित ने तहरीर मे कहा है कि आरोपी गांव के अनिल पाल घर के मोबाइल पर उसकी बेटी से बात की। पीडित ने जब आरोपी से फोन पर बात की तो उसने पीड़ित को जातिसूचक गालियां देते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। पीडित ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाई। पीडित ने आशंका जताई है कि आरोपी के द्वारा बेटी के साथ अप्रिय घटना घटित की जा सकती हैं।
सीओ की फटकार पर दर्ज हुआ लूट व गैरइरादतन हत्या का मुकदमा
सुभाष तिवारी लखनऊ
लालगंज, प्रतापगढ़। सीओ की फटकार पर सांगीपुर पुलिस ने माह भर बाद अज्ञात के खिलाफ लूट व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरब देउम चौधरी का पुरवा गांव निवासी चंद्रप्रकाश वर्मा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते अठारह अक्टूबर की शाम चार बजे उसके पिता कल्लूराम वर्मा 73 साइकिल से सांगीपुर बाजार से घर जा रहे थे। गांव के रास्ते पर बंधवा तालाब के पास वह संदिग्ध अवस्था मे बेहोश पाये गये थे। उनके पास मौजूद एटीएम कार्ड, आधार व पैन कार्ड तथा जेब मे रखे करीब दस हजार रूपये भी गायब थे। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गयी। घटना को लेकर जांच के बाद सीओ की फटकार पर पुलिस ने बीते मंगलवार की रात अज्ञात के खिलाफ लूट व गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।