मोना को लेकर महिलाओं मे बढ़-चढ़कर दिखा उत्साह, प्रमोद के साथ हुआ भव्य स्वागत

 मोना को लेकर महिलाओं मे बढ़-चढ़कर दिखा उत्साह, प्रमोद के साथ हुआ भव्य स्वागत



सुभाष तिवारी लखनऊ

लालगंज, प्रतापगढ़। गुरूवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंची विधायक मोना का अर्रो से लेकर नौढिया व चेरगढ़ इलाके मे जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत का उत्साहजनक माहौल दिखा। नौढ़िया मे बाइक सवार युवाओं का लम्बा काफिला देख विधायक मोना भी चेरगढ़ तक खुद भी बाइक की कमान संभाल कार्यकर्ताओं का हौसला बढाती दिखीं। वहीं नौढ़िया तथा चेरगढ़ की जनसभाओं मे विधायक मोना को लेकर महिलाओं मे गुरूवार को कुछ ज्यादा ही उत्साह देखा गया। विधायक मोना के भाषण शुरू होने से पूर्व नौढिया मे महिलाओं के समूह ने जब स्वयं सामूहिक विकास गीत के बोल गुनगुनाये तो मंच पर मौजूद प्रमोद तिवारी व स्वयं आराधना मिश्रा मोना के चेहरे पर प्रसन्नता भरी मुस्कान तैर उठी। प्रमोद तिवारी व विधायक मोना के कार्यक्रमों मे उमडी भीड तथा वाहनों के लम्बे काफिले को देख संग्रामगढ़ पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने मे जगह जगह कडी मशक्कत मे दिखी। वहीं हाइवे तथा सड़क के किनारों व जनसभा स्थल पर प्रमोद व मोना के लगे बड़े बड़े कटआउटस तथा होर्डिग्स से भी माहौल मे खासा उत्साह नजर आया।

टिप्पणियाँ