जीवनधारा फाउंडेशन द्वारा झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री सर्वेश दीक्षित के आह्वान पर नवनिर्मित अटल एकता पार्क के पुस्तकालय के उपयोग हेतु डॉ. बी. बी. त्रिपाठी द्वारा कोरोना काल में लिखित एवं जीवनधारा फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित
" कोरोनाशतकम " , इंटैक नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित " विरासत ", गीता प्रेस की " कल्याण ", युग निर्माण योजना की " अखण्ड ज्योति " एवं पर्यटन पर आधारित " प्रणाम पर्यटन " तथा " पर्यटन टुडे " आदि पुस्तकें भेंट की।
इस अवसर पर झांसी विकास प्राधिकरण के सचिव श्री त्रिभुवन विश्वकर्मा, डॉ. बी. बी. त्रिपाठी, श्री सोम तिवारी एवं श्री नीलेश बुधौलिया रहे