चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा, दो आरोपी गये जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने जमीनी विवाद मे जानलेवा हमले को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा गालीगलौज व मारपीट एवं धमकी का केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने घटना मे नामजद दो आरोपियो को हिरासत मे लेकर जेल भी भेज दिया है। कोतवाली के मोठिन निवासी फेरई के पुत्र रामलखन सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती चौबीस नवंबर को जमीनी विवाद मे गांव के भारत लाल सरोज व महेश सरोज तथा शत्रुध्न पुत्रगण बृजलाल एवं राजकुमार पुत्र हरिकेश ने लाठी डंडे व कुल्हाडी से उसके घर हमला कर दिया। आरोपियो ने पीडित के बेटे दीपचंद्र व धन्नो देवी के सिर पर कुल्हाडी से वार कर दिया। अत्यधिक खून बहनें से धन्नों देवी मौके पर बेहोश हो गयी। पीडितो के शोर मचाने पर गांव के लोग दौडे तो आरोपी गालीगलौज करते जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात आरोपी भारत लाल समेत चार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराआंे मे केस दर्ज किया है। इधर घटना मे कोतवाली के दरोगा जयकिशुन ने गुरूवार की सुबह आरोपियो के घर दबिश दी। इसके तहत पुलिस ने महेश व शत्रुध्न को हिरासत मे ले लिया। दोनों आरोपियो को पुलिस ने जेल भेज दिया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि अन्य वांछित आरोपियो को भी शीघ्र दबोचा जाएगा।
अफसरों की कार्यशैली से खफा अधिवक्ता, हड़ताल की दी चेतावनी
लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की गुरूवार को हुई बैठक मे तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की कार्यशैली को लेकर असंतोष जताया गया। नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार के न्यायालयों मे न्यायिक कामकाज के बहिष्कार की भी एसडीएम को पत्रक देकर घोषणा किया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार तहसील परिसर मे अपनी उपलब्धता नहीं सुनिश्चित कर पा रहें है। ऐसे मे फरियादियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन मे कहा गया है कि दोनों न्यायालयों मे मुकदमों की सुनवाई मे भी लगातार शिथिलता बरती जा रही है। एसडीएम की ना मौजूदगी मे मांग पत्र तहसीलदार जावेद को वकीलों ने सौपते हुए शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किये जाने की चेतावनी दी है। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह व संचालन महामंत्री प्रवीण यादव ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, गयाप्रसाद मिश्र, हरिशंकर द्विवेदी, कमलेश तिवारी, रामकिंकर शुक्ल, धीरेन्द्र शुक्ल, सिंटू मिश्र, राजेश्वर यादव, रोशनलाल सरोज व अजीत यादव आदि रहे।
लगाया गया भाजपा का सदस्यता शिविर
सुभाष तिवारी लखनऊ
, प्रतापगढ़। तहसील के समीप भाजपा का गुरूवार को सदस्यता अभियान को लेकर विशेष शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आम लोगों के साथ सम्पर्क बढ़ाकर सदस्यता अभियान घर घर पहुंचाये जाने मे समर्पित हों। शिविर का संयोजन रामपुरखास अभियान के संयोजक संजीव तिवारी व राजेश तिवारी एडवोकेट ने किया। भाजपा नेता राधारमण शुक्ल व हरिशंकर द्विवेदी ने लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के हेमंत पाण्डेय, बौद्धिक प्रमुख हरेकृष्ण तिवारी, युवा मंच अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ल, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार बरनवाल, रमेश कोरी, प्रवीण शुक्ल, अशोक मौर्या, अंजनी मिश्र, पंकज, रामसमुझ मिश्र अकेला आदि रहे।