जीवन की पगडंडीॆ ॆॆॆ पुस्तक विमोचन समारोह होगा

 जीवन की पगडंडीॆ ॆॆॆ

पुस्तक विमोचन समारोह होगा 


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नेता महेस बसावतियया ने बताया की कार्यक्रम दिनॉक 27,नव्मबर 2021(सुरेशसैनी),शनिवार पाा्तः 11,15,होगा कारयकरम के मुख्य अतिथि रिटायर i,j,p अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड होग व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बनवारी लाल सोती करेगे समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप मे पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा राजस्थान सरकार  डि ,वि,शास्त्री नवल किशोर शर्मा सेनि जिला जज से,वा,नि,प्राचार्य केन्द्रीय विधालय संगठन श्रीकृशण खाणडल आयुवेॕद चिकित्सक माणक मोट मणिॕ  कॉयकर्म सीता राम का गेस्ट हाउस बालाजी मन्दिर गेट के पशिचम में होगा समारोह के पश्चात प्रसाद रखा गया है कार्यक्रम के आयोजक पुरषोतम लाल शर्मा एवं समस्त चोटिया परिवार अलसीसर होगे

टिप्पणियाँ