गांधी जीवन दर्शन समिति के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन केबिनेट मंत्री बी.डी कल्ला ने किया।

 गांधी जीवन दर्शन समिति के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन केबिनेट मंत्री बी.डी कल्ला ने 

किया। 


     

आबूरोड।  गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समिति सदस्य अमित जोशी आबूरोड ब्लॉक समिति के सयोजक ललित सिंह सांखला ने बताया कि गांधी जीवन दर्शन समिति का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जयपुर में सोमवार से शांति और अहिंसा निदेशालय तथा महात्मा गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स एण्ड सोशियल सांईसेज जयपुर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया हैं केबिनेट मंत्री बी.डी कल्ला गांधी प्रतिष्ठा संस्थान के संस्थापक कुमार प्रशांत रिटायर्ड आई ए एस बी एन शर्मा आयोजन के संयोजक  मनीष शर्मा के अतिथि में सात दिवसीय  समारोह उद्घाटन केबिनेट मंत्री बी डी कल्ला ने राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप जला और सूत की माला से शुरुवात की सिरोही जिले के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला की अगुवाई में जिले भर के ब्लॉक समितियों के सयोजक और जिला समितिय के सदस्यो ने भाग लिया पहले दिन के शिविर में केबिनेट मंत्री बी डी कल्ला गांधी प्रतिष्ठा संस्थान दिल्ली के संस्थापक कुमार प्रशांत ने कहा कि गांधी एक नाम या व्यक्ति नहीं थे वो एक विचार और युग पुरुष थे जो आज भी हर भारतीय के दिल में बसे हुए है हमे उन की बताई बातो को जीवन की दिन चर्या में अपना ना चाहिए इस अवसर पर गांधी जीवन दर्शन समिति सिरोही के जिला सयोजक राजेन्द्र सांखला, जिला समिति सदस्य अमित जोशी, जिला सह संयोजक लीलाराम गरासिया, आबूरोड ब्लॉक समिति के सयोजक ललित सिंह सांखला, नरेंद्र सिंह डाबी, सदस्य मदन मकवाना, अफजल खान, सह सह-योजक सुरेन्द्र छावरा आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ