जिले में करीब सात हजार लोग निःशुल्क ईलाज पाकर बने चिरंजीवी*

 *जिले में करीब सात हजार लोग निःशुल्क ईलाज पाकर बने चिरंजीवी*


 

*सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 21 निजी व 29 सरकारी अस्पतालों में मिल रहा केषलेस ईलाज*

झुंझुनूं। आमजन को गुणवत्तापूर्ण कैषलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिहाज से 1 मई 2021 से शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने जिले के सात हजार मरीजों का निःषुल्क सफल ईलाज कर आमजन को सेहत की अदभूत सोगात दी हैं। योजना में सरकार की ओर से निषुल्क जुडें व रजिस्ट्रेषन करवाने वाले परिवारो को सालभर में पांच लाख रु तक के कैशलेस इलाज का लाभ मिल रहा हैं। जिले में इस योजना के तहत अब तक 6 हजार 988 मरीजो को उपचार का लाभ मिला। जिसमें सरकारी में 2041 और निजी अस्पतालों में 4947 मरिजों को फ्री उपचार हुआ हैं,। जिसके लिये कुल 434.27 लाख रू. का क्लेम बुक किये जा चुके है। मरीजों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वो अपने योजना में अधिकृत मन पसंद निजी अस्पतालों में ईलाज का लाभ ले रहे हैं। जिले में 29 सरकारी एवं 21 निजी अस्पतालों में योजना संचालित हो रही है।  

केस-1

*चिरंजीवी योजना में इकबाल का पेषाब की थेली में पथरी का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन*

झुन्झुनू। जिला मुख्यालय के पीपली चौक निवासी 45 वर्षिय मोहम्मद इकबाल को पेषाब में जलन, दर्द, पेट दर्द होने पर जांच कराई तो पता चला कि इकबाल को पेषाब की थेली में पथरी है। इसके बाद इकबाल चिरंजीवी इनपेन्लड ढूकिया अस्पताल में एडमिट हुआ जिसके बाद 20 अक्टुबर को इकबाल का सफल ऑपरेषन हुआ। इकबाल ने बताया कि आज वो स्वस्थ है और शुकुन से है। सभी लोगों को चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेषन करवाना चाहिये ताकि मुसिबत के समय इलाज में राहत मिल सके। 

केस-2

*केसरीपुरा के मनोज की बाइक एक्सीडेंट में हंसली की हडडी टुटी चिरंजीवी योजना में हुआ  निःशुल्क ईलाज* 

झुंझुनू। केसरीपुरा निवासी मनोज रेपस्वाल का बाईक से 6 नवम्बर 2021 को बडागांव में एक्सीडेंट हो जाने से गर्दन के पास हंसली की हडडी टुट गई। 13 नवम्बर को मनोज झुंझुनूं के चिरंजीवी इनपेन्लड ऑक्सफोर्ड अस्पताल में एडमिट हुआ जिसके बाद 13 नवम्बर को ही मनोज की सफल सर्जरी की गई। जिसका खर्चा क्लेम 20 हजार का बुक किया गया। मनोज को न केवल दर्द में राहत मिली बल्किी उसका निजी अस्पताल में इलाज होन पर भी एक रू भी खर्चा नही लगा। 


केस 3 

*पेंटर का काम करने वाले भारू निवासी सुरेन्द्र का हुआ निषुल्क ऑपरेषन व उपचार*

झुंझुनूं। पेंटर का काम करने वाले भारू निवासी सुरेन्द्र का 9 नवम्बर को पेंटर का काम करते वक्त सीढी से गिर जाने से गर्दन के पास हंसली की हडडी टुट गई। 13 नवम्बर को सुरेन्द्र झुंझुनूं के चिरंजीवी इनपेन्लड ऑक्सफोर्ड अस्पताल में एडमिट हुआ। जिसके बाद 13 नवम्बर को ही सांय को सुरेन्द्र की सफल सर्जरी की गई। जिसका खर्चा क्लेम 20 हजार का बुक किया गया। सुरेन्द्र का निजी अस्पताल में इलाज होन पर भी एक रू भी खर्चा नही लगा। 

केस 3 

*दिलोई निवासी महेन्द्र का बाइक एक्सीडेंट में पेर हुआ फ्रेक्चर चिरंजीवी में हुआ निःशुल्क ऑपरेशन*

झुन्झुनू(सुरेशसैनी)जिले के दिलॉई निवासी 23 वर्षिय महेन्द्र का 20 अक्टुबर को गांव में ही बाईक चलाते वक्त एक्सीडेंट हो गया जिससे महेन्द्र का पेर फ्रेक्चर हो गया। इसके बाद महेन्द्र  चिरंजीवी इनपेन्लड आर आर अस्पताल में एडमिट हुआ जिसके बाद 16 नवम्बर को आर आर अस्पताल में सफल ऑपरेषन हुआ। अब महेन्द्र धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हैं। महेन्द्र ने बताया कि एक्सीडेंट का दुख भी है लेकिन राहत भी है कि मुसिबत के समय मेरा काई पैसा नही लगा। मेरा इलाज चिरंजीवी योजना में फ्री हुआ। सभी लोगों को चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेषन करवाना चाहिये ताकि कोई अनहोनी या बीमारी के समय इलाज में राहत मिल सके। 

डिप्टी सीएमएचओं और योजना के नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सामान्य रोगो से भर्ति होने वाले मरीजों से लेकर हदय रोग से ग्रसित मरीजों को बायपास सर्जरी, हार्ट वाल्व रिपेयर, एंजियोप्लास्टी, जन्मजात हदय विकार, कैंसर, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, यूरोलॉजी में डायलिसिस, किडनी एवं ब्लेडर संबंधी रोगों, फेफडो की सर्जरी तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसी गंभीर बीमारीयों में भी मरीजों को कैषलेस उपचार का लाभ मिल रहा है। 

*”मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 1 मई से जिले में संचालित है। यह योजना जिले के 6988 मरीजों का निषुल्क व सफल इलाज विभिन्न अस्पतालों में हुआ है। जिले में 29 सरकारी एवं 21 निजी अस्पतालों में योजना संचालित हो रही है। इस योजना से आमजन को सेहत और सरकारी अस्पतालों में मरीजों का लोड कम करने में बहुत राहत मिली है।- डॉ. छोटेलाल गुर्जर, सीएमएचओ, झुंझुनूं”*

टिप्पणियाँ