ब्रह्मदेव जागरण मंच का दिव्य भव्य दुरदुरिया भोज

 ब्रह्मदेव जागरण मंच का दिव्य भव्य दुरदुरिया भोज  



सुभाष तिवारी लखनऊ

 प्रतापगढ़  । ब्रह्मदेव महिला जागरण मंच की ओर से आज दिनांक 25 • 11• 2021 को नगर के श्री बेल्हा देवी मंदिर प्रांगण में दुरदुरिया का आयोजन किया गया । इसमें जिले के विभिन्न ब्लाकों व नगर की 504 महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम अवसान मैया का पूजन किया गया । इसके उपरांत उपस्थित महिलाओं ने आपस में संवाद परिचर्चा की । इसमें बच्चो को संस्कारवान बनाना घर परिवार में विघटन को दूर करना व साथ साथ समाज के गरीब व असहाय महिलाओं को सहायता प्रदान किए जाने पर बल दिया गया । अंत में पदाधिकारियों ने प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन का समापन किया ।

इस अवसर पर ब्रह्मदेव जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी जिला महामंत्री पंडित वज्रघोष ओझा , उपाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल एडवोकेट, महिला जागरण मंच के जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा महामंत्री श्रीमती अनीता पाण्डेय श्री प्रकाश दुबे पुष्पराज मिश्र राजेश शर्मा अवधेश शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

अंत में संयोजक विभा तिवारी ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

टिप्पणियाँ