सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़ में रात्रि गश्त से थाने लौट रहे सिपाही को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
गंभीर रूप से घायल सिपाही प्रयागराज रेफर।
कोहड़ौर थाने में तैनात कांस्टेबल धीर सिंह को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
रात्रि गश्त ड्यूटी के बाद बाइक से थाने जा रहे सिपाही का भोर में हुआ एक्सीडेंट।
एक्सीडेंट की सूचना पर कोहड़ौर थाना प्रभारी बच्चे लाल हमराहियों संग घायल सिपाही को लेकर आनन-फानन में पहुचे अस्पताल।
हालत गंभीर , प्रयागराज में चल रहा इलाज।
कोहड़ौर थाना इलाके के मकूनपुर बाजार की घटना।