कबाड़ा बीनते हुए बालक को किया दस्तयाब
।
भरतपुर। को ऑपरेशन मिलाप 2 अभियान के तहत मानव तस्करी विरोधी यूनिट एव चाइल्ड लाइन , श्रम विभाग , की संयुक्त कार्यवाही के दौरान हीरादास चौराहा पर एक बालक को कबाड़ा, बीनते दस्तयाब किया।
बालक को प्राप्त कर नजदीकी थाना अटलबन्द पर डीडी एंट्री कराकर चाइल्ड लाइन ऑफिस लाया गया।
कुछ समय बाद बालक की काउंसलिंग की तो पता चला कि बालक की उम्र लगभग 14-15 और निवासी -कच्ची बस्ती रणजीतनगर, भरतपुर में रहना बताया।
बालक एव बालिका को देखरेख एवं सरंक्षण हेतु बाल कल्याण समिति भरतपुर के समक्ष पेश किया गया। जिनके आदेश से बालक को देखभाल और अस्थाई सरक्षंण हेतु ओपन शेल्टर होम में प्रवेशित करवा दिया गया है।
इस मौके पर पूरन चंद शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल, नंदराम , मानव तस्करी विरोधी यूनिट, श्रम इंस्पेक्टर श्री माधव गोश्वामी,चाइल्ड लाइन से जिला समन्वयक श्री प्रेमराज परनामी ,मनीष कुमार आदि मौजूद थे।