BSTC धारकों के पक्ष में न्यायालय में AG से मजबूत पैरवी करें एसएफ़आई !!एसएफ़आई के ज़िलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया NTCE जून 28,2018 को एक काला कानून लेकर आई है जिसमें प्राथमिक स्तर में बीएड को शामिल करने को लेकर बात कही गयी है परन्तु राजस्थान सरकार ने REET परीक्षा के विज्ञापन में BSTC धारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बीएड को प्राथमिक स्तर (LEVEL1) के लिए अयोग्य मानते हुए बाहर कर दिया था। लेकिन बीएड धारियों के कारण यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है जिसकी सुनवाई कल कल आने वाली तारीख 9 नवम्बर ,2021 को होनी है।
अतः राजस्थान सरकार से SFI की तरफ से निवेदन है कि BSTC धारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए AG साहब से मजबूती से पैरवी करवाई जाए ताकि BSTC के 4 लाख परिवारों को राहत मिल सके।
और NCTE को पत्र लिखकर BSTC धारियों की पर्याप्त संख्या(4 लाख BSTC धारक) का हवाला देते हुए NCTE के इस 28जून 2018 एवं 13OCT 2021 के नोटिफिकेशन का विरोध दर्ज कराये।
अगर राजस्थान सरकार BSTC धारकों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए उनके पक्ष में मजबूती से पैरवी नही करवाती है तो SFI सड़को पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी।इस अवसर पर राजेश अनिमेष हेमलता अभीसिक पंकज अंकित प्रियंका विनय बूलकेश !