08 वर्षीयां बालिका खुर्शिदा 02 हजार प्लेटलेट होने के बावजूद डेंगू से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुई*

 *08 वर्षीयां बालिका खुर्शिदा  02 हजार प्लेटलेट  होने के बावजूद डेंगू से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुई*




सुरेशसैनी

झुंझुनूं।

 08 वर्षिय खुर्शिदा के पिता रफीक ने दिनांक 24/12/21 को तेज-बूखार, उल्टी-दस्त की तकलीफ़ के कारण पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया को दिखाया। जिन्होंने स्वास्थ्य जांच की तो पाया कि सांस में तकलीफ हो रही थी। पेशाब में गहरे पीले रंग का आ रहा था। राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती की सलाह दी। 

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि जांच करवाने पर खुर्शिदा डेंगू पाॅजिटिव आयी एवं लीवर के उत्प्रेरकों में काफ़ी वृद्धि हो गयी थी। प्लेटलेट दिनांक 25 नवंबर  05 हजार ,26 नवंबर को 02 हजार,27 नवंबर को 15 प्लेटलेट

28नवंबर को 21प्लेटलेट

29 नवंबर को 85 प्लेटलेट

आयी है।  

पेशाब गहरा पीला रंग,सांस में तकलीफ तथा लीवर उत्प्रेरकों में वृद्धि से रोगी गंभीरता की तरफ जा रहा था। ।बालिका को जयपुर जाने की सलाह दी गयी। परंतु परिजनों ने बीडीके अस्पताल में ईलाज करवाने की सहमति जताई।

बालिका को  रक्त संग्रह केंद्र से निशुल्क फ़्रैश होल ब्लड लगाया गया। तथा फ्लूईड थैरेपी को निरंतर मानिटारिंग करते रहे।तत्पश्चात प्लेटलेट में धीरे धीरे वृद्धि होने लगी। 

खुर्शिदा के पिता रफीक ने डॉ वीडी बाजिया, डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ राजेश डूडी, नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुनिता कडवासरा,किरन,शारदा एवं समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ