उदयपुर। तेजा को 10 वर्ष बाद मिला भाई के बच्चों के पालन-पोषण का लाभ। ’

 वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर उपखंड लसाडिया उदयपुर। तेजा को 10 वर्ष बाद मिला भाई के बच्चों के पालन-पोषण का लाभ। ’





’प्रषासन गांव के संग अभियान-2021’’ के तहत गुरूवार को उपखण्ड लसाडिया की ग्राम पंचायत मुख्यालय टटाकिया में षिविर आयोजित हुआ। षिविर की अध्यक्षता प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी.पाटीदार ने की। षिविर में तहसीलदार डॉ. आर.सी. वडेरा, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल मीणा, नायब तहसीलदार नारायण लाल सुथार, एल आर सी पटवारी सूरज करण मीणाग्राम विकास अधिकारी मनोज गुर्जर, कनिष्ठ सहायक शंकर लाल मेघवाल का अनुकरणीय प्रशासन गांवों के संग शिविर में सहयोग रहा जिसे गरीबों का हाथों हाथ समस्या एवं लंबे समय से लंबित हम लोगों का हाथों-हाथ निपटारा किया गया सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में तेजा मीणा अपने भाई के दो बच्चों के साथ परिवेदना लेकर उपस्थित हुआ और बताया कि उसके भाई बक्षीराम की दस वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई तथा भाई की पत्नि कुछ समय बाद दो बच्चों को छोड कर अन्यत्र नाते चली गई। इन बच्चों का भरण-पोषण व पढाई बडी मुष्किल हालात में कर रहा है। इस पर षिविर प्रभारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग के प्रभारी शत्रुधन चौबीसा को नाते जाने वाली माता की श्रेणी प्रमाण-पत्र बना बच्चों को पालनहार योजना का लाभ देने हेतु निर्देषित किया। इस पर शत्रुधन चौबीसा ने प्रमाण-पत्र बनवाकर हाथों-हाथ पालनाहार योजना में जोडकर लाभान्वित किया। तेजा इस योजना के लाभ से बहुत खुष था और कहा कि अ बवह भाई के बच्चों का सही से पालन-पोषण कर पायेगा। इसके लिए प्रषासन व मुख्यमन्त्री का षिविर आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। षिविर में राजस्व विभाग में नामान्तरण-86, सहमति बंटवारा-3, सीमाज्ञान-8, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र-250, शुद्धिकरण (धारा 136)-20, कोर्ट प्रकरण-5, समाज कल्याण विभाग में पेंषन पीपीओ-9, पालनहार-3, पंचायतीराज विभाग में आवासीय पट्टे-53, प्रधानमन्त्री आवास-97, राजकीय भूमि (भवन) पट्टे-3, नरेगा जॉब कार्ड-43, चिकित्सा विभाग में दिव्यांग प्रमाण-पत्र-5, कोविड टीकाकरण-36, रेपीड एन्टीजन टेस्ट-22, शुगर बीपी जांच-69, एवं कृषि विभाग में कृषि यन्त्र वितरित-1, मृदा नमूने-35, मृदा स्वास्थ्य कार्ड-22, पाईप लाईन आवेदन- 2.1 कि.मी. के 7, आयोजन विभाग में पीएमएसबीवाई-40, सहकारिता विभाग में ऋण-7 सदस्यों के 0.91 लाख रूपये का निस्तारण किया गया

टिप्पणियाँ