झुंझुनू,सुरेशसैनी जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के द्वारा झुंझुंनूं जिले में वाछित व फरार चल रहे अपराधियों की गिरफतारी के अभियान के अंतर्गत सुनील शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़ के द्वारा 11 माह से फरार चल रहे नकली शराब फैक्ट्री संचालक व शराब तस्कर मो इन्तजार अली को गिरफतार किया
गया है । पुलिस थाना नवलगढ पर थानाधिकारी सुनील शर्मा द्वारा 28 जनवरी को नवलडी गांव मे नकली शराब से भरी हुई गाडी जप्त की गई तथा अवैध शराब फैक्ट्री से नकली शराब व शराब बनाने की सामग्री जप्त की जाकर पर मुकदमा दर्ज कर तफतीश रामकिशोर उ के द्वारा प्रारम्भ की गयी तत्पश्चात उनका स्थानान्तरण होने पर अग्रिम अनुसंधान गिरधारी लाल उ नि के द्वारा किया जा रहा है। इस प्रकरण में थानाधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया जाकर तकनीकी सहायता व आसुचना सकलन कर 11 माह से फरार चल रहे मुलजिम मो इन्तजार अली उर्फ सेठी को दबिश दी जाकर गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।