ट्रक व कार की भिड़ंत, 2 की मौत:कार में सवार दो लोगों की मौत, 6 घायल; महनसर गौशाला के पास हुआ हादसा

 ट्रक व कार की भिड़ंत, 2 की मौत:कार में सवार दो लोगों की मौत, 6 घायल; महनसर गौशाला के पास हुआ हादसा


(सुरेश सैनी) 

झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना इलाके महनसर गांव में गौशाला के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हो गए। घायलों को बिसाऊ के जटिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चूरू के लिए रैफर दिया गया। पुलिस के अनुसार गांव चिकनास डेगाना नागौर निवासी आठ लोग एक वैन में सवार होकर गांव चिकनास से झुंझुनूं के बगड़ जा रहे थे। इस दौरान मेहनसर गांव के पास सामने आ रहे ट्रक से वैन टकरा गई।


दुर्घटना में चिकनास गांव निवासी परमा देवी और परमाराम की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में राजू पुत्र पितराम, बुधराम पुत्र पितराम, सुरेश कुमार, मैना कुमार, राकेश कुमार व मुकेश कुमार घायल हो गए। घायलों को पहले बिसाऊ के जटिया अस्पताल में ले जाया गया है। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को चूरू के लिए रैफर कर दिया गया। घायलों का चूरू के भरतीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक के नीच फंस गई वैन टक्कर के बाद वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


ट्रक के आगे के हिस्सा में घूस गई। वैन के आगे का हिस्सा ट्रक के नीच फंस गया। काफी मशक्कत के बाद वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। ट्रेक्टर और क्रेन से खींच कर वैन को ट्रक के नीचे से निकाला गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वैन के दरवाजों को तोड़ा गया। टक्कर से जोर का धमाका हुआ। धमाका होने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वैन से लोगों को काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र