जनवरी 2022 में हो सकती है टीईटी परीक्षा, शासन स्तर से घोषित होगी डेट

 जनवरी 2022 में हो सकती है टीईटी परीक्षा, शासन स्तर से घोषित होगी डेट


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज। सरकार के सामने चुनावी वर्ष में 22 लाख बेरोजगारों की नाराजगी से पार पाना और समय से शिक्षक पात्रता परीक्षा कराना सबसे बड़ी चुनौती है। योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही इस बात का दावा कर रही है कि वह टीईटी दिसंबर में ही कराएगी पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

एक्सपर्ट और परीक्षा नियामक प्राधिकारी सूत्रों की मानें तो इतने कम समय में इतनी बड़ी परीक्षा करा पाना संभव नहीं है।माना जा रहा है कि सरकार इसे जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने की तैयारियां कर रही है। सरकार के गले की फांस बनी टीईटी को लेकर शासन स्तर पर बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। हालांकि डेट की अभी औपचारिक घोषणा बाकी है।

परीक्षा 15 जनवरी तक कराने पर मंथन चल रहा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सचिव ने 28 दिसंबर तक परीक्षा कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। सचिव बुधवार को शासन स्तर पर हो रही मीटिंग में अपनी बात रखेंगे।

इस माह के अंत तक परीक्षा कराने में क्या क्या व्यावहारिक दिक्कतें आ रही हैं उससे अवगत कराएंगे। सूत्रों के अनुसार प्राधिकारी ने सरकार के सामने १५ जनवरी तक परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा है।

टिप्पणियाँ