*नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप 26 को*
*स्व. हीरालक्ष्मी धुलचंद गोलेछा की स्मृति में रोटरी क्लब व पारूल सेवाश्रम ट्रस्ट हॉस्पिटल का आयोजन*
*कुशलगढ़13 दिसंबर* समाजसेवी स्व. हीरालक्ष्मी व स्व. धुलचंद गोलेछा की स्मृति में रोटरी क्लब के सहयोग से पारूल सेवाश्रम ट्रस्ट हॉस्पिटल, वडोदरा, गुजरात द्वारा सर्व समाज के लिए आगामी 26 दिसम्बर, रविवार को कुशलगढ़ कस्बे के टाउन हॉल में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को कस्बे में स्थित गोलेछा फार्म पर बैठक हुई। कैम्प के संयोजक ललित गोलेछा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता रोटरी क्लब, कुशलगढ़ अध्यक्ष राजेंद्र गादिया ने की। मुख्य अतिथि पारुल हॉस्पिटल के जन सम्पर्क अधिकारी हेमंत पाठक राही थे। आरम्भ में रोटरी कोषाध्यक्ष अर्पण चौपड़ा ने सभी का स्वागत किया। गोलेछा ने बताया कि सर्व समाज के लिए आयोजित इस शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।
रोटरी अध्यक्ष राजेंद्र गादिया ने बताया कि इस शिविर को लेकर जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें लोगों तक नि:शुल्क शिविर की जानकारी पहुंचा रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक नि:शुल्क शिविर की जानकारी पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल से सभी प्रकार के रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक कैमो में मौजूद रहेंगे। शिविर में ईसीजी, रक्त जांच, आँखों की जांच निशुल्क की जाएगी। पारुल हॉस्पिटल के जन सम्पर्क अधिकारी हेमंत पाठक ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से फिजीशियन विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, आंख रोग, चर्म रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक इस शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही मरीजों को सामान्य दवाएं भी शिविर में निशुल्क दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान आगे के इलाज के लिए रेफर किए गए मरीजों को पारूल सेवाश्रम हॉस्पिटल वडोदरा ले जाने और वहां से उपचार के बाद वापस लाना भी निशुल्क होगा। साथ ही वहां हॉस्पिटल में भोजन और रहना भी निशुल्क होगा। शिविर को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र ही बैठक का आयोजन होगा। बैठक में ...... क्लब के सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा सीए पार्थिक मेहता अर्पण चोपड़ा कमलेश कावड़िया मनोहर कावड़िय मुकेश अग्रवाल पंकज लुणावत सौरभ गादिया राहुल चोपड़ा. फखरुद्दीन कपड़िया राजकुमार प्रजापत अमन सोनी उपस्थित थे। संचालन ललित गोलेछा ने किया व आभार . अर्पण चोपड़ा ने माना....ने माना।