वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर उपखंड लसाडिया उदयपुर राजस्थान
लसाडियाउपखंड क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलियामें 28 साईकिलें वितरित
। रा.उ.मा.वि. देवलिया में मंगलवार को साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 की वर्ष 2020-21 की14 एवं वर्ष 2021-22 की 14 छात्राओं को कुल 288 साईकिल वितरण की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य घनश्याम मीणाने की। मुख्य अतिथि नाथू लाल मीणा सरपंच देवलिया, विषिष्ट अतिथि नारायण लाल मीणा उप सरपंच देवलिया, लालू रामवार्ड पंच एवं गमीर लाल मावा लाल भेरूलाल मीणा थे। बालिकाओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी बालिकाओं को नियमित विद्यालय भेजने एवं उच्च षिक्षा पूर्ण करने तक पढाई जारी रखने हेतु प्रेरित करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम कार्यक्रम समापन एवं धन्यवाद प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा ने किया इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टटा किया मैं प्रधानाचार्य सहायक अध्यापक नाथूलाल भाट स्थानीय सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में 40 साइकिल वितरण की गई