40 वर्ष से अटका नाम शुद्धिकरण से प्रेम बना राजु ।

 वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर उपखंड लसाडिया जिला उदयपुर राजस्थान लसाडिया 

। 40 वर्ष से अटका नाम शुद्धिकरण से प्रेम बना राजु ।






’’प्रषासन गांव के संग अभियान-2021’’ के तहत गुरूवार को उपखण्ड लसाडिया की ग्राम पंचायत मुख्यालय लकुकालेवा में षिविर आयोजित हुआ। षिविर की अध्यक्षता प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी.पाटीदार ने की। षिविर में तहसीलदार डॉ. आर.सी. वडेरा, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल मीणा, नायब तहसीलदार नारायण लाल सुथार एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। विधायक नगराज मीणा ने षिविर का अवलोकन किया। इस दौरान सरपंच लकुकालेवा सोहन सिंह मीणा एवं ग्राम वासियों द्वारा विधायक एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उपरान्त विधायक ने सम्बोधित करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। षिविर में विधायक के साथ सरपंच लसाडिया रूपलाल मीणा, आरनिया सरपंच प्रतिनिधि गौतमलाल मीणा, कूण सरपंच धर्मचन्द मीणा, मानपुरियों का गुडा सरपंच प्रतिनिधि लालुराम मीणा, उप प्रधान धनराज पटेल, ब्लॉक अल्पसंख्यक अध्यक्ष अयुब खान आदि उपस्थित थे। सरेडी निवासी प्रेम पिता जेता मीणा ने अपने राजस्व रिकॉर्ड में 40 वर्ष से अषुद्ध पिता के नाम में संषोधन हेतु परिवेदना प्रस्तुत की। जिसे एसडीएम ने कार्यवाही हेतु तहसीलदार को निर्देषित किया। इस पर तहसीलदार ने कार्यवाही कराते हुए ग्राम सरेडी की खाता संख्या 44,45 रकबा 1.09 हे. भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में संषोधन कराते हुए प्रेम पिता जेता को राजु पिता जेता कराया। इस प्रकार 40 वर्ष बाद प्रेम का नाम राजु दर्ज होने से मुख्यमन्त्री का आभार जताया। षिविर में राजस्व विभाग में नामान्तरण-101, धारा 166-23, धारा 136-86, सहमति बंटवारा-1, सीमाज्ञान-30, भूमि आवंटन-4, प्रतिलिपि-92, समाज कल्याण विभाग में पेंषन पीपीओ-14, पालनहार-2, जन्म-मृत्यु शपथ पत्र 490, पंचायतीराज विभाग में आवासीय पट्टे-35, प्रधानमन्त्री आवास-10, चिकित्सा विभाग में दिव्यांग प्रमाण-पत्र-6, कोविड टीकाकरण-50, रेपीड एन्टीजन टेस्ट-105, आरबीएस-54 एवं कृषि विभाग में कृषि यन्त्र वितरित-1 का निस्तारण किया गया।

टिप्पणियाँ