भरतपुर वार्ड 43 के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर तीन के पार्क में पार्क कमेटी द्वारा म्यूजिक के साथ सुंदरकाण्ड का पाठ कर अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया।
प्रसादी में साधु महात्माओं , आस पड़ोस एवम वार्ड के सभी लोगों सहित लगभग ग्यारह सौ लोगों ने प्रसादी का आनंद लिया । दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक प्रसाद का आनंद लेते रहे । महिलाओं ने भजन कीर्तन कर ईश्वर का गुणगान किया ।
इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने वार्ड में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए पार्षद दीपक मुदगल , अलक झलक के महंत स्वामी जी,शमशानेश्वर के महंत उमेश मिश्रा , वैध दिनेश शर्मा ,राधेश्याम गुप्ता, कमेटी के अध्यक्ष कालीचरण गौतम का दुप्पटा पहनाकर सम्मानित किया।
पार्क कमेटी के सदस्यगण जगदीश पचौरी, शीतल प्रसाद गुप्ता, अर्जुनदेव शर्मा, गोविंद गुप्ता, अनूप गुप्ता, नीरज गोयल, मदन मोहन त्रिगुणायक,दिनेश शर्मा ,खेमचंद शर्मा आदि ने व्यवस्था को संभालते हुए सभी का आभार प्रकट किया।