कुशलगढ़- लक्ष्मी गोलेछा ओर धुलचन्दजी गोलेछा की स्मृति में रोटरी* *कल्ब ऑफ कुशलगढ़ के सहयोग से पारुल हॉस्पिटल बड़ौदा द्वारा कस्बे के टीमेडा* *बस स्टैंड के पीछे स्थित टाउन हॉल में को आयोजित मेगा* *निशुल्क चिकित्सा शिविर में* *617से अधिक मरीजों का निःशुल्क जांच कर दवाइयां वितरण किया गया।*

 *कुशलगढ़- लक्ष्मी गोलेछा ओर धुलचन्दजी गोलेछा की स्मृति में रोटरी* *कल्ब ऑफ कुशलगढ़ के सहयोग से पारुल हॉस्पिटल बड़ौदा द्वारा कस्बे के टीमेडा* *बस स्टैंड के पीछे स्थित टाउन हॉल में  को आयोजित मेगा* *निशुल्क चिकित्सा शिविर में* 

 *617से अधिक मरीजों का निःशुल्क जांच कर दवाइयां वितरण  किया गया।* 





























*


*ललित गोलेछा ब्यूरो 

तथा इसमें से 120 मरीजों को उपचार के लिए बड़ोदा रेफर किया। शिविर का उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि *उपखण्ड अधिकारी बद्रीलाल सुथार*, ने कहा कि इस प्रकार की मानव सेवा से हमारे मन को शांति मिलती है *जहां सुख हमें दूसरों की सेवा या समाज सेवा करने में मिलती है और यह सुख सारे सुखों से अलग होता है*


*समारोह में प्रधान कान्हिग रावत* ने कहा कि सेवा परमो धर्म गोलछा परिवार ने जो मानव सेवा के लिए कार्य *किया है सराहनीय कार्य है यह भावना सभी मानव दिलों में व्याप्त हो जाए यही मंगल कामना*

समारोह में समाजसेवी नगर *पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खाबरिया* कहा कि दूसरों के प्रति निस्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन की कामयाबी का मूल मंत्र है निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही किसी के ह्रदय को परिवर्तन किया जा सकता है यह कार्य ललित गोलछा परिवार रोटरी क्लब को साधुवाद के प्रतीक है

समारोह में नगरपालिका *उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक जीव हे तथा उसे स्वयं को समाज के लिए उपयोगी बनाना पड़ता है वास्तव में परोपकार और सहानुभूति पर ही समाधि स्थापित है हम सब को त्याग कर अपना तन मन सेवा में लगाना चाहिए सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है

*रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गादीया* ने कहा कि सेवाभाव हमारे लिए आत्म संतोष का वाहक ही नहीं बनता बल्कि संपर्क में आने वाले लोग के बीच भी अच्छाई के संदेश को समाज को नई दिशा और दशा देने का काम करता है

*रोटरी क्लब के सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा* कहां की समाज सेवा को सबसे अधिक संतोषप्रद कार्य क्षेत्रों में माना जाता है इसमें अपनी जैसी सोच वाले परोपकारी कार्य करने वालेव्यक्तियों को साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में कार्य करें

**नायब तहसीलदार विजय कोठारी* ने कहा कि सेवा धर्म है और सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता मानव सेवा प्राणी मात्र की सेवा नारायण सेवा के समान है

*बैंक मैनेजर जितेंद्र राठौड़* ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा हे हमें मानव जन्म मिला है तो मानव सेवा करना चाहिए

*अनमोल सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष वकील कल सिंह डामोर ने कहा कि यह मानव* प्राणी मात्र की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है

*समारोह संयोजक ललित गोलेछा पत्रकार ने कहा कि चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में जहां रोटरी क्लब के प्रत्येक पदाधिकारियों सदस्यों का उपस्थित विशिष्टजनों का सहयोग से शिविर सफल हो पाया


प्रधान कांनहींग रावत,जिला आयोजना समिति सदस्य रजनीकान्त खाब्या, नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, रोटरी क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गादिया  गोलेछाने फीता काटकर किया। शिविर में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे ओर बीमारियों की जांच कराकर निशुल्क दवाइयां भी ली। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि वर्तमान समय मे सबसे अधिक जरूरत हमारे स्वास्थ्य को संभालने की है ,ऐसे में गोलेछा परिवार और रोटरी क्लब की ओर से आयोजित यह शिविर क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगो के लिए मददगार साबित होगा। शिविर में सुबह से ही मरीज आने प्रारम्भ हो गए जो दोपहर तक आते रहे। शिविर में  चर्म रोग,अस्थि रोग, स्त्री रोग, मोटापा, आँख, नाक,कान,रोग  विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में कल्ब की ओर से सभी रोगियों के ब्लड ओर मूत्र की जांच निःशुल्क की गई। जांच के लिए पहुंचे मरीजों ने ऐसे शिविरों के आयोजन पर खुशी जताई। शिविर में रोटरी कल्ब की ओर से पारुल *हॉस्पिटल ओर  सयोंजक ललित गोलेछा को सम्मान पत्र भेट किये गए*। वही उत्कृष्ट सेवाभाव के लिए पारुल हॉस्पिटल सेवाश्रम द्वारा रोटरी क्लब ओर गोलेछा परिवार का बहुमान किया भाई पारुल हॉस्पिटल के पी आर ओ *हेमंत* *पाठक राही     नितिन शर्मा बड़ौदा*रोटी क्लब की महिला विंग के अध्यक्ष अर्चना गादिया* का बहू मान किया गया स्मृति चिन्ह भेंट किए गएगया। संचालन कल्ब सचिव धर्मेंद्र कंसारा ने किया। आभार ललित गोलेछा ने माना। नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा    जिला प्रबंधन प्रमुख कैलाश राव पवन   गादिया खुशपाल सिंह राठौड़शिविर में रोटरी कल्ब के अर्पण चोपड़ा, पथिक मेहता, मनोहर कावड़िया, रितेश बंम, हरेन्द्र पाठक, फकरुदीन कापड़िया, मुकेश अग्रवाल, वकील हरेंद्र पाठक सौरभ स्वर्णकार, सुधीर स्वर्णकार, सौरभ गादीया, सुधीर गादिया मयंक लुणावत  नमन सोनी राहुल चोपड़ा, अमित लुणावत, मनीष लुणावत राजू भाई प्रजापत  जेकी पंचाल मन कटारिया। नगर के महिमा अनीता शेफाली  सोनाक्षी सुनील वीरेंद्र गोलेछा शिक्षक नेता सतीश सेठ पार्षद महेंद्र परमार नरेश।गादिया    महावीर कोठारी संजय चौहान अनिरुद्ध पंड्या पिंकेश चंडालिया पवन का दिया पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या पत्रकार  सुनील शर्मा अरुण जोशी

अनमोल सेवा संस्थान के ललित गोलेछाकल सिंह डामोर प्रीतेश पडियार राहुल भटेवरा अतिथियों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया सहित सभी सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी

टिप्पणियाँ