स्कूल ड्रेस बैग और स्वेटर देकर प्रवेश उत्सव मनाया गया 7 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई


 आज प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत अनंतपुरा चिमनपुरा गोविंदगढ़ पर श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय जयपुर एवं एसडीएम राहुल जैन तहसीलदार कृष्णा शर्मा सीडीपीओ संतोष जैन के सानिध्य में हुआ जिसमें श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय जयपुर द्वारा 11 बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाई गई एवं बच्चों को स्कूल ड्रेस बैग और स्वेटर देकर प्रवेश उत्सव मनाया गया 7 गर्भवती महिलाओं  की गोद भराई   जिला कलेक्टर महोदय द्वारा की गई और एक बच्ची  प्रतिज्ञा यादव 3 वर्षका जन्मोत्सव श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय एवं एसडीएम साहब तहसीलदार मैम द्वारा केक काटकर मनाया आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भामाशाह द्वारा सामान दिए गए जिसमें आठ दीवार घड़ी दो बड़ी दरी 15 बेबी चेयर 70 स्कूल बैग 70 स्वेटर दो पानी के कैंपर सात वेट मशीन दी गई सभी अट्ठारह भामाशाह का  तिलक लगाकर माला देकर और तस्वीर सीडीपीओ संतोष जैन महिला पर्यवेक्षक विद्या शर्मा द्वारा देकर उनका आभार व्यक्त किया सात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सात आशा सहयोगिनी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र