*ललित गोलेछा
*कुशलगढ़ 9 दिसंबर स्वर्गीय हीरालक्ष्मी धूलचंद गोलछा की स्मृति में जनजाति शिक्षा प्रमुखों को निशुल्क स्वेटर वितरण किए*
स्वेटर वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विद्या निकेतन के प्राचार्य कैलाश राव ने कहा कि स्वर्गीय हीरा लक्ष्मी गोलेछा की स्मृति में पूर्व में कई आयोजन कर इस प्रकार की पूरा परिवार ने सेवाएं दी है हमारे बंधु जनजाति क्षेत्र में कार्य करते हैं ऐसे में इस मौसम में गोलछा परिवार ने स्वेटर वितरण कर साधुवाद का प्रतीक है राव कहा कि समाज में इस प्रकार के सेवाभावी कार्य करने वाले व्यक्तियों को आगे आकर समाज सेवा कार्य करना साधुवाद का प्रतीक है असल में सेवा भाव आपसी सद्भाव का हक बनता है जब हम एक दूसरे के प्रति सेवा भाव रखते हैं तो वह एक सुखद वातावरण बनता है
चाहिए जहां हमारे कई बंधु विनिंग विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनका सहयोग करें
इस अवसर पर समारोह में केआरपीएल ग्रुप के *प्रीतेश पडियार* ने कहा कि स्वर्गीय हीरालक्ष्मी गोलेछा की स्मृति में ऐसे सेवाभावी कार्य हमें सेवा के भाव की प्रेरणा मिलती है सेवा शब्द मानव के मानव होने का परिचायक है
उन्होंने कहा कि हमें भी अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा का कार्य करना चाहिए
समिति के कालू सिंह देवडा ने कहा कि हमारी सभ्यता तथा संस्कृति के विकास के शुरुआती दौर पर नजर डालें तो पता चलता है कि सेवाभाव प्राचीन काल से ही मानव स्वभाव तथा आचरण का अभिन्न अंग रहा है
समारोह में भाऊजी भाई जयंतीलाल जी पवन भाई लाल सिंह रामलाल वेसता राम कालू सिंह देवडा रमेश चंद्र आदि उपस्थित थे