*कंबल वितरण आयोजन*
लक्ष्मणगढ़ सीकर स्थानीय कार्यालय कबूतरीया कुआं के पास *फास्ट्रेक एंटी करप्शन हुमन राइट्स एंड सोशली लाइवलीहुड ऑर्गेनाइजेशन* के तत्वाधान में शरद ऋतु को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था के तहसील उपाध्यक्ष सुभाष जोशी, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट प्रदीप एम पारीक, तहसील सचिव राजेश जाजोदिया ,राज्य समन्वयक कमल कुमार पारीक, तहसील सचिव प्रवीण चोटिया ,तहसील उपसचिव प्रदीप चोटियां, एवं कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार पारीक तथा साथ में ही संस्था के अन्य सक्रिय सदस्य रमेश सैनी, निखिल पारीक, रितेश कुमार, विकास सैनी ,तथा रामनिवास शर्मा मौजूद थे उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी संस्था के सक्रिय एवं ऊर्जावान तहसील सचिव राजेश जाजोदिया ने प्रेषित की।