राजस्थान ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की मीटिंग एवं रेफरशिप प्रशिक्षण शिविर

 भरतपुर दिनांक 7.12.2021 जयपुर के होटल द रॉयल प्लाजो में 5 दिसंबर रविवार को राजस्थान ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की मीटिंग एवं रेफरशिप प्रशिक्षण शिविर












आयोजित की गई। राजस्थान ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स कराटे के भरतपुर जिला सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव एवं वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के ए ग्रेड जज रजनेश चौधरी की मुख्य आतिथ्य एवं राजस्थान ट्रेडिशनल कराटे के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता एवं राजस्थान ट्रेडिशनल कराटे के महासचिव प्रदीप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष माता प्रसाद टाईगर धौलपुर, एशियन जज एवं कोच राजू किडवाल व वरिष्ठ कोच मंगल सिंह राजपूत के विशिष्ट आतिथ्य में मीटिंग आयोजित हुई। कार्यक्रम का आरंभ सभी अतिथियों का माला, फेटा, पटका व  जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। राजस्थान ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप वर्मा ने बैठक में बताया कि खेल गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई और सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए खेल को आगे बढ़ाने पर बात हुई। बैठक में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में राजस्थान के सभी पदाधिकारी एवं विभिन्न ज़िले भरतपुर, धौलपुर, अजमेर ,अलवर, जयपुर, सीकर, हनुमानगढ़, कोटा, जोधपुर, झुंझुनू, बांसवाड़ा, करौली, दौसा आदि जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। रेफरशिप प्रशिक्षण में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नए नियमों पर विस्तृत जानकारी दी गई प्रशिक्षण के अंत में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव रजनेश चौधरी ने सभी कोचों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के अंत में राजस्थान कराटे एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप वर्मा ने सभी अतिथियों एवं ज़िले के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। भरतपुर सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने कहा कि रेफरशिप प्रशिक्षण बहुत ही लाभदायक रहा और सभी प्रशिक्षकों को नए वर्ल्ड कराटे नियमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र