रेल का हाईटेंशन तार फुटओवब्रिज से हुआ टच, धमाका, मची अफरा-तफरी

 रेल का हाईटेंशन तार फुटओवब्रिज से हुआ टच, धमाका, मची अफरा-तफरी


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज । प्रयागराज जंक्शन पर गुरुवार सुबह एक वाकये से खलबली मच गई। फुटओवरब्रिज नंबर एक पर हुए धमाका हुआ तो लोग स्तब्ध रह गए। भगदड़ मच गई।

फिर वहां रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम पहुंची। धमाके वाले स्थान पर टाइल्स उखड़ गई थीं।

यह धमाका कैसे हुआ, यह पता किया जा रहा है। मौके पर रेलवे की तकनीकी और इलेक्ट्रिक टीम भी मौजूद है। इस घटना से फुटओवरब्रिज और आसपास मौजूद लोग घबरा गए।

फिलहाल घटना पर रहस्य बना हुआ है कि विस्फोट की वजह क्या थी। रेल मंत्री के प्रयागराज आगमन से दो दिन पहले हुई इस घटना को रेलवे प्रशासन गंभीरता से ले रहा है।

यह साजिश है या हादसा, छानबीन हो रही है। धमाके के पीछे क्या इलेक्ट्रिकल खामी है, यह पता किया जा रहा है।

प्राथमिक जांच के बाद रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह साजिश की बजाय इलेक्ट्रिकल फाल्ट ही लग रहा है। दरअसल,  फुट ओवरब्रिज के नीचे से हाई टेंशन केबल गुजरा है। वही केबल फुट ओवरब्रिज पर उस स्थान पर टच हो गया।

जहां केबल टच हुआ वहीं पर झटके के साथ ब्लास्ट हुआ जिससे टाइल्स उखड़ गईं। रेलवे के अफसरों ने बताया कि यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी दिखा है।

टिप्पणियाँ