संस्कार भारती द्वारा देशगीत लेखन एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई।



संस्कार भारती द्वारा देशगीत लेखन एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई।


इस तरह के आयोजनों से बच्चों का चहुमुखी विकास होता है : डॉ. प्रदीप तिवारी


झाँसी । संस्कृति विभाग उ.प्र. के अंतर्गत आजादी के  राजकीय संग्रहालय , क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, संस्कार भारती एवं कला संस्कृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में देशगीत लेखन एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय  संग्रहालय में किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया । समारोह में मुख्य अतिथि डा. धन्नूलाल गौतम उपाध्यक्ष उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी , विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा , संस्कार भारती के अध्यक्ष समीर भालेराव , लोकभूषण पन्ना लाल असर , जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी, डा. नीति शास्त्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी संग्रहालय की कृते निदेशक उमा पाराशर ने प्रस्तुत की । समारोह के संयोजक श्यामशरण नायक ' सत्य ' ने मंचासीन अतिथियों व साहित्यकारों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। देशगीत लेखन व गायन प्रतियोगिता के छात्रों के प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। देशगीत लेखन में प्रथम स्थान छात्रा वेदिका राठौर को मिला ।वहीं देश गीत गायन में संगीत गुरुकुल अकादमी की छात्रा माही को पहला स्थान मिला। 

इस अवसर उल्लेखनीय साहित्य सेवा के लिए डा. चित्रगुप्त श्रीवास्तव , वृजेश नायक , डा.रमेश बुंदेला को सम्मानित किया । समारोह का संचालन डा.रामशंकर भारती ने किया। कार्यक्रम में डा.अशोक गोस्वामी , हरनारायण सविता , कामिनी वघेल , किरण गुप्ता  , दीप्ति राठौर ,कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा , डा. सुखराम चतुर्वेदी , प्रताप नारायण दुबे, शालिनी गुरबक्शानी, महिमा जायसवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संस्कार भारती के जिला संयोजक पवन तूफान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र