सात देशी बमों के साथ दबोचा गया अर्न्तजनपदीय बदमाश,
कामयाबी पर एसपी ने मातहतों की थपथपाई पीठ
सुभाष तिवारी लखनऊ
, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने लूट व कई गंभीर अपराधो को अंजाम देकर एक अर्न्तजनपदीय दहशतगर्द को सात देशी बम के साथ हिरासत मे लिए जाने मे कामयाबी हासिल की है। एसपी सतपाल अंतिल तथा एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र के निर्देशन मे जिले मे चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान को मिली सफलता पर खाकी बल्ले-बल्ले नजर आयी। सोमवार को सीओ रामसूरत सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बारह दिसंबर की रात लालगंज कोतवाल कमलेश पाल पुलिस फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। लीलापुर पुलिस चौकी के वैद्य का पुरवा के पास से तिलौरी गांव के एक शातिर अपराधी अब्दुल हकीक पुत्र शमसाद को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से बरामद सात बम देख पुलिस आवाक रह गयी। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि वह लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूली के प्रयास मे निकला था। सीओ ने बताया कि आरोपी हकीक पूर्व मे लालगंज कोतवाली व बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र मे लूटपाट एवं जिले के भी रानीगंज व जेठवारा थाना क्षेत्र मे मारपीट व हत्या के प्रयास जैसी घटनाएं अंजाम दे चुका है। दबोचे गये शातिर बदमाश हकीक के खिलाफ प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज व कंधई लालगंज व जेठवारा एवं बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थानों मे आधा दर्जन से अधिक लूट एवं छिनैती तथा धोखाधडी और गैंगेस्टर एक्ट जेैसे गंभीर आपराधिक केस दर्ज है। पुलिस गिरफ्त मे आये हकीक सूनसान स्थान पर लोगों को डरा धमकाकर रूपये की वसूली किया करता है। हकीक की आपराधिक गतिविधियो को लेकर इसके पहले उस पर पचास हजार का ईनाम भी घोषित हो चुका है। पुलिस ने आरोपी हकीक के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। वहीं कोतवाली पुलिस की सफलता पर एसपी सतपाल अंतिल तथा एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने जिले मे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत इसे लालगंज कोतवाली के द्वारा बड़ी कामयाबी करार दिया गया। सीओ रामसूरत सोनकर ने टीम मे शामिल कोतवाल कमलेश कुमार पाल, एसआई सुनील कुमार, आरक्षी अजीत सिंह, राहुल सिंह, राजकिशोर चौहान, महेश चौधरी एवं चालक आनन्द यादव को प्रशस्ति के लिए एसपी को संस्तुति भी किया है।