पट्टी क्षेत्र के पूरे बाबू गांव में पंडित राज नारायण पांडे चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण का किया गया आयोजन*


 *पट्टी क्षेत्र के पूरे बाबू गांव में पंडित राज नारायण पांडे चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण का किया गया आयोजन*

सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीब असहाय गरीबों को स्वर्गीय कैलाशपति देवी राज नारायण पांडे की स्मृति में मुक्त कंबल का वितरण टेस्ट की तरफ से जरूरतमंद 3000लोगों को वितरित किया गया कंबल पाकर गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर खुशहाली नजर आई बता दें कि विगत कई वर्षों से इस ट्रस्ट द्वारा निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन किया जाता है वितरण के दौरान तमाम क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ विशिष्ट जन उपलब्ध मौजूद रहे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बृजेश सौरभ मिश्र ने कहा कि धनी बहुत हैं परंतु अपनी मातृभूमि को याद रखना सीखना है तो पूरे बाबू आकर इन महान विभूतियों से लोग सीखे जो आज भी मुंबई में उच्च पदों पर रहते हुए भी अपनी मातृभूमि को नहीं भूले हैं और गरीब असहाय लोगों को इस कड़कती ठंड में कंबल देकर जिस प्रकार की मदद इनके द्वारा की गई है वह समाज में विरले लोग ही कर पाते हैं कार्यक्रम को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह अधिवक्ता वंशबहादुर सिंह समेत तमाम आए विशिष्ट जनों ने संबोधित किया आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया आयोजक मुंबई हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बद्री प्रसाद पांडे ज्ञापित किया जबकि इस आयोजन में अशोक कुमार पांडे विनोद कुमार पांडे वरुण कुमार पांडे बंटी एडवोकेट  वैभव पांडे समीर तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र