झांसा देकर वृद्धा की जमीन का बैनामा कराने को लेकर नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

 झांसा देकर वृद्धा की जमीन का बैनामा कराने को लेकर नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस


सुभाष तिवारी लखनऊ


, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने वृद्ध महिला को धोखे मे रखकर उसकी जमीन का बैनामा करा लेने की घटना को लेकर नौ आरोपियो के खिलाफ जालसाजी, धोखाधडी का मुकदमा मंगलवार की रात दर्ज किया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के धमोहन गांव निवासी राधेश्याम पाण्डेय की पत्नी पचासी वर्षीया वृद्ध महिला का संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के करमाईन गांव मे मायका है। यहां वृद्धा के नाम जमीन है। पीड़ित वृद्धा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते तीन दिसंबर को वह अपने चचेरे भाई की वार्षिकी श्राद्ध मे शामिल होने के लिए करमाईन गांव अपने मायके गयी थी। जहां गांव निवासी नितिनचंद्र मिश्र पुत्र श्रीचंद्र मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, पवन कुमार व संजय कुमार पुत्रगण रामचंद्र मिश्र तथा शिवनरेश पुत्र रामकृपाल, दिलीप कुमार पुत्र रामनरेश, बृजेश कुमार मिश्र पुत्र शिवनरेश तथा संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बसोय गांव निवासी श्यामशंकर पुत्र जगदीश पुराने मुकदमे के सुलहनामे मे फिर से हस्ताक्षर करने के बहाने धोखा देकर उसे लालगंज रजिस्ट्री कार्यालय ले गये। यहां दस्तावेज लेखक के साथ मिलीभगत करके कूटरचना करते हुए धोखे से उसकी जमीन का अपने नाम बैनामा करा लिया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि पीड़ित वृद्धा की तहरीर के आधार पर घटना की जांच के बाद नितिनचंद्र मिश्र समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र