गरीब विकलांग की योजनाये दिव्य स्वप्न लगती है आशीष को

 गरीब विकलांग की योजनाये दिव्य स्वप्न लगती है आशीष







को

सुभाष तिवारी लखनऊ

जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील के सुजानगंज विकास खण्ड के कुन्दहा गाव के  रहने वाले आशीष ने बताया की बचपन मे ही उसकी मा चल बसी और पिता के सहारे जी रहे आशीष के पिता भी करीब तीन वर्ष पहले चल बसे आशीष ने बताया की अब उसके साथ उसकी छोटी बहन साक्षी 14 वर्ष रह्ती है उसकी बहन गाव मे ठाकुरो के घर जाकर काम करके आती है फिर आशीष के लिय खाना बनाती है तब आशीष को खाना मिलता है आशीष ने बताया की कई वर्ष पहले आशीष चूल्हे से चाय लेने के लिय झुका उसी समय उसे चक्कर आ गया और आशीष आग से जल गया जिसके कारण काफी झुलस गया अब आशीष और उसकी बहन साक्षी ही परिवार मे है कहने को गरीब और विकलांगो के लिय सरकार की योजनाओ का ताता लगा है लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाय तो गरीब और विकलांगो की योजनाओ को अगूठा दिखा रही है आशीष की यह कहानी विकास और योजनाओ के नाम पर सिर्फ राशन कार्ड के अलावा कोई योजना आशीष को छू भी नही पायी न विकलांग प्रमाण पत्र न प्रधानमन्त्री आवास योजना न ही उज्ज्वला योजना न ही स्वक्ष भारत के तहत शौचालय हर प्रकार की योजनाओ से वंचित आशीष का क्या अपराध जो इन योजनाओ से वंचित है इस पर सवाल यह उठता है की गाव मे बिना जांच के ही मिल जाती है सरकारी योजनायें

टिप्पणियाँ