जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने किया राशन डिपो एवं जीएसएस का औचक निरीक्षण

 जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने किया राशन डिपो एवं जीएसएस का औचक निरीक्षण 



झुंझुनूं, (सुरेश सैनी) 25 दिसंबर। जिला कलक्टर उमरदीन खान शनिवार को बड़ागांव के राशन डिपो पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राशन डीलर से राशन की उपलब्धता, पीओएस मशीन की स्थिति, उपलब्ध स्टॉक समेत विभिन्न जानकारियां ली। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर, उचित दाम पर राशन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझरिया ने इलाके में रसद विभाग की सेवाओं की जानकारी दी। 

जिला कलक्टर ने इसके बाद बड़ागांव के अटल सेवा केंद्र में ई-मित्र केंद्र का भी निरीक्षण करते हुए यहां पर राज्य सरकार द्वारा ई-मित्र के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की संख्या, ई श्रम कार्ड की संख्या समेत विभिन्न सेवाओं के बारे में गहनता से जांच की। उन्होंने ग्राम पंचायत में लगी ई-मित्र प्लस मशीन का भी निरीक्षण किया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक घनश्याम गोयल ने उन्हें बताया कि ग्राम पंचायत में लगी ई-मित्र प्लस मशीन से पेंशन सत्यापन के काफी कार्य संपादित हुए हैं।


इसके बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने मालसर ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं मिनी बैंक का निरीक्षण किया। यहां सीसीबी की प्रबंध निदेशक सुमन चाहर और उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति संदीप शर्मा ने उन्हें बताया कि मिनी बैंक द्वारा दो करोड़ 27 लाख के ऋण वितरित किए गए हैं। जिला कलेक्टर खान मिनी बैंक के कार्य से संतुष्ट नजर आए।

टिप्पणियाँ