आत्मा योजना अंतर्गत “मुर्गी पालन” विषय पर प्रशिक्षण शिविर का समापन


 आत्मा योजना अंतर्गत “मुर्गी पालन” विषय पर प्रशिक्षण शिविर का समापन



झुंझुनू (सुरेश सैनी) । पशु विज्ञान केंद्र, सिरियासर कला, झुंझुनू के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि आज शुक्रवार को आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय मुर्गी पालन विषय पर पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया जिसमें पशु पालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पशुपालक श्रीराम ढाका, द्वितीय स्थान पर देवराज सिंह व तृतीय स्थान पर राजेंद्र रहे जिनको पुरस्कार दिया गया व अंत में प्रशिक्षण में आए हुए सभी पशुपालकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । केंद्र के डॉ विपिन चंद्र ने कहा कि छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखकर मुर्गीपालक मुर्गीपालन में अच्छा लाभ कमा सकते हैं जिसमे ध्यान रखने योग्य बातों में इन्होंने बताया कि मुर्गी फार्म को नी:संक्रमित करने, मुर्गियों का एक बैच निकालने के बाद फार्म में नए चुजे डालने के बीच कम से कम 20 दिन का अंतर रखने, फार्म के दरवाजे के बाहर फुट बाथ बनाने, पानी को नी: संक्रमित करने, किसी अनजान व्यक्ति को फार्म में प्रवेश नहीं देने की सलाह देते हुए सर्दियों में मुर्गियों की देखभाल के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।


केंद्र के डॉ सुखवीर सिंह ने मुर्गियों में होने वाले टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में पशु दवा कंपनी वीरबेक के टेक्निकल एकसिक्युटिव डॉ पुरूषोत्तम पुरोहित ने मुर्गियों में होने वाले विभिन्न रोग जैसे-रानीखेत, गम्बोरो, कोक्सिडियोसिस, सिआरडी, कोराइजा आदि के कारण, रोकथाम व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा इनके साथ ही मौजुद सुरेश कुमार व रतन शर्मा ने मुर्गियों में काम आने वाली दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के 30 पशुपालकों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र