श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी की बैठक आज
,
आगामी द्विवार्षिक चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम की घोषणा को लेकर होगी बैठक।
रानी। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी की आवश्यक बैठक संस्थान अध्यक्ष पुखाराम वागोना की अध्यक्षता मे होंगी। बैठक मे संस्थान के आगामी द्विवार्षिक चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम की घोषणा करना व अन्य कई कार्यों पर चर्चा होंगी, संस्थान के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व सदस्य आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक स्थान श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा परिसर देसूरी रोड वरकाणा में आज 11.30 बजे प्रातः आयोजित होगी। जिसमे संस्थान अध्यक्ष पुखाराम वागोंना, संस्थान सचिव गिरधारीलाल रांगी, कोषाध्यक्ष लच्छाराम परिहार, संस्थान के सभी पदाधिकारी, सदस्य और भामाशाहो सहित समाज के तमाम लोग बैठक में भाग लेंगे।