संगम की धरती पर आज होगा नारी शक्ति का महाकुंभ

 संगम की धरती पर आज होगा नारी शक्ति का महाकुंभ




प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम प्रशासन मुस्तैद


कुंभ और महाकुंभ की धरती

सुभाष तिवारी लखनऊ


 प्रयागराज में 21 दिसंबर 2021 को मातृशक्ति का महाकुंभ लगने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड मैदान में प्रदेश भर से आई दो लाख से ज्यादा महिलाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम की धरती से महिलाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन का बड़ा संदेश देकर एक नई क्रांति की भी शुरुआत करेंगे मातृशक्ति का यह महाकुंभ यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में दो लाख से ज्यादा महिलाएं प्रदेश के 75 जिलों से आ रही हैं जिसमें अकेले प्रयागराज से 14000 से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं में कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बीसी सखी योजना के लाभार्थी कम्युनिटी सैनिटेशन ई लाभार्थी टेक होम राशन की लाभार्थी के साथ ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं शामिल होंगी।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है पीएम मोदी परेड मैदान पर महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे इन महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए 6000 बसों का इंतजाम किया गया है यह बसें परेड मैदान केपी ग्राउंड और झूंसी की तरफ मेला क्षेत्र में खड़ी कराई जाएंगी इसके आलावा सैकड़ों इनोवा गाड़ियां अफसरों के लिए रहेंगे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है इस कार्यक्रम में पीएम से मुलाकात करने वाली महिलाओं की सूची फाइनल की जा रही है पीएम कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे और उन से सीधा संवाद भी करेंगे संवाद मंच से ना होकर सीधे आमने सामने होगा इसके लिए व्यवस्था की जा रही है जिन महिलाओं को पीएम से मिलने के लिए चयनित किया जाएगा उनके लिए विशेष टेंट लगेगा यह पंक्ति बद्ध कुर्सियां लगेंगी जिनके बीच 1 मीटर का फासला तय होगा प्रधानमंत्री पैदल ही इन महिलाओं के पास पहुंचकर बातचीत करेंगे दो पंक्तियों के बीच खाली जगह से पूरे कैंप में जाकर महिलाओं से बातचीत पीएम करेंगे इस योजना से महिलाओं के जीवन में किस तरह से रोशनी आई क्या फायदा हुआ और उनकी क्या सलाह है यह भी पीएम मोदी पूछ सकते हैं कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं पीएम के प्रोटोकाल के तहत पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है इसके साथ ही साथ महिलाओं को लाने और ले जाने के लिए लगाई गई लगभग 6000 वर्षों में भी हर बस में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है महिलाओं को जिन गेस्ट हाउसों में रोका जाएगा वहां पर भी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं इन हेलीपैड पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा इसके साथ ही साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि शहर में यातायात किसी तरह से बाधित न हो सके और बाहर से आई महिलाओं को भी कोई असुविधा ना हो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विभिन्न जनपदों से 6000 फोर्स की मांग की गई है सीसीटीवी कैमरों से भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं इसको लेकर पुलिस ज्यादा संवेदनशील है और कई जिले से महिला सुरक्षा कर्मियों की मांग की गई है परेड में अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जबकि शहर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आई ट्रिपल सी के जरिए संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा इन पुलिस अधिकारियों के जिम्मे होगी आईपीएस 11 एएसपी 25 डीएसपी 70 इंस्पेक्टर 130 सब इंस्पेक्टर 500 सिपाही दीवान 4000 महिला पुलिसकर्मी 2500 पीएसी सीआरपीएफ 15 कंपनी 500 जवान सादे ड्रेस में तैनात रहेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही दिल्ली व लखनऊ से कई अधिकारी यहां आकर तैयारियों की समीक्षा की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए 500 से अधिक जवानों को सादे ड्रेस में तैनात किया जाएगा खुफिया एजेंसी भी अपने-अपने इनपुट जुटाकर सुरक्षा घेरा को मजबूत बनाएंगे इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी फिलहाल पुलिस अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

टिप्पणियाँ