*सीएचसी रींगस*
*मेगा वैक्सीनेशन डे पर दस केंद्रों पर होगा टीकाकरण*
सोमवार 13 दिसंबर को मेगा वैक्सिनेशन डे पर रींगस में कॉविड टीकाकरण के लिए दस स्थानों (सीएचसी रींगस,महला एवं वेदांता कॉलेज,आंगनवाड़ी केंद्र 1,2 ,3, 4 ,5 ,6 ,7) पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए है।जिनमें कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जायेगी। सभी से अपील है कि अधिक से अधिक लोग आकर टीके लगवाएं