इदरीशी (दर्ज़ी)समाज की मासिक बैठक हुईं सम्पन

 *इदरीशी (दर्ज़ी)समाज की मासिक बैठक हुईं सम्पन


*मया-बाजार (अयोध्या):-*



विकास खण्ड मया बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा बेरासपुर में आज इदरीशी(दर्ज़ी ) समाज की मासिक बैठक आयोजित की गईं। जिसमें मुख्य अतिथि इरशाद इदरीशी पार्षद नगर - निगम अयोध्या ने समाज के प्रति लोगों को जागरूक करते हुये समाज में पिछड़ेपन को दूर करके समाज को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने की अपनी राय बेबाकी से रखी। तथा इदरीशी समाज मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी ने केन्द्र सरकार द्वारा  मुस्लिम समुदाय अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही प्री- मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक ,मेरिट कम- मीन्स,मौलाना आज़ाद  बेगम हजरत महल नैशनल स्कालरशिप, एवं मौलाना आज़ाद शादी शगुन योजना, इन्सपायर अवार्ड सहित केन्द्र  सरकार की विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये ज्यादा से ज्यादा छात्र - छात्राओं को फॉर्म भरने के लिये प्रोत्साहित किया। एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मया मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद साबिर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला, पेंशन,श्रमिक पंजीयन जैसे विभिन्न प्रकार के योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करने के लिये जानकारी दी। और समाज के जरूरतमंद लोगों को  तुगलकाबाद नई दिल्ली से आये शौकत अली ने स्वेटर, जॉकेट तथा ऊनी गरम कपड़े भी बाँटे। एवं इदरीशी(दर्ज़ी) समाज से जुड़ी कई मामलों का निस्तारण भी किया गया। इस अवसर पर  मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैफ इदरीशी, मास्टर राहत अली सलमानी, नन्सा बैठक के चौधरी नसीब अली ,पाली अचलपुर के पूर्व प्रधान अख्तर अली, मया बैठक के चौधरी मौलवी अब्दुल जब्बार  उप चौधरी शौकत अली, पूर्व चौधरी जाबिर अली ,सोहराब अली, एवं मोहम्मद मुस्लिम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग इदरीशी(दर्ज़ी) समाज की  बैठक में मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ