कुशलगढ़ विधायकरमिला खड़िया ने राज्य की जनजाति कन्या छात्रावास ग्राम बस्सी का औचक निरीक्षण किया*

 *कुशलगढ़  विधायकरमिला खड़िया ने राज्य की जनजाति कन्या छात्रावास ग्राम बस्सी का औचक निरीक्षण किया*







*ललित गोलेछा ब्यूरो 

 जहां वार्डन की अनुपस्थिति के साथ कई अनियमितता पाई गई

विधायक खड़िया ने उच्च अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि इस प्रकार की   अनियमितताएंहै बर्दाश्त नहीं की जाएगी

संबंधित वार्डन व संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही साथियों ने छात्रावास का निरीक्षण के दौरान बालिकाओं से जानकारी ली जहां बालिकाओं ने बताया कि खाना गुणवत्ता युक्त नहीं दिया जाता सफाई व अन्य समस्याओं के साथ पानी की व्यवस्था है कई समस्याओं के अंबार की जानकारियां विधायक  खड़िया को दी खड़िया ने कहा कि राज सरकार जनजाति क्षेत्र में हॉस्पिटलों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई हेकिंतु कर्मियों की लापरवाही के कारण अनिमियता हो रही है वार्डन भी विगत सात दिन से अनुपस्थित की जानकारी मिली। 

इस अवसर पर *जनपद विजय सिंह खड़िया* ने कहा कि इस प्रकार की अनिमनिता ठीक नहीं है

*जनपद लक्ष्मण दामा युवा नेता रोहित खड़िया धीरज नायक* आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ