राजस्थान में पहली बार दिव्यांग जनों का रियल फैशन शो*


*राजस्थान में पहली बार दिव्यांग जनों का रियल फैशन शो*

जयपुर



राजस्थान में पहली बार दिव्यांग जनों का फैशन शो श्री बाबा बालक नाथ सेवा संस्था द्वारा रॉयल पैलेस पर कराया गया आयोजक कर्ता रितु अग्रवाल ने बताया 120 दिव्यांग जनों ने भाग लिया जिसमें राजस्थान के ही नहीं बाहर राज्यों से भी लोग थे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक श्री रविशंकर पुजारी जी एडीजीपी अमृत कलश द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य सलाहकार हेमंत भाई गोयल, संरक्षक अलका भाटी, ओमप्रकाश गोदारा, संयोजक रजनी दिनेश माथुर, सपना राहुल जैन, पुखराज प्रजापति, रेखा गोयल, प्रदीप खेतान समाजसेवी, कौशल्या प्रजापति, नीला सिंह, कृतिका गुप्ता, राज पारीक। 

अतिथियों में अशोक बैरवा समाज कल्याण विभाग से आरएसएस आकाशदीप अरोड़ा, मौजूद रहे इस मौके पर मुख्य सलाहकार हेमंत भाई गोयल ने सभी अतिथियों व आगंतुकों से आह्वान किया कि सरकारी व प्राइवेट जॉब में कम से कम साल में एक दो भाई बहनों को जॉब देना ना की सहानुभूति सभी दिव्यांग जनों ने अपनी अदाओं से रैम पर परफॉर्मेंस दी व पप्पू सिंह दीपक, विष्णु, अनिल कुमार, व अनीता छिपा,ने कल्चरल एक्टिविटी प्रस्तुत की। एंकरिंग कुलदीप गुप्ता द्वारा दी गई व सभी को मोमेंटो गिफ्ट दिए गए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र