*एएसपी आर्य के जन्मदिन व शादी सालगिरह पर शानदार पहल*
*विशाल रक्तदान शिविर में 121 युवाओं ने किया रक्तदान*
सुभाष तिवारी लखनऊ
बालोतरा। मेघवाल युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में मेघवाल शिक्षण शोध संस्थान , मूंगड़ा रोड बालोतरा में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के जन्मदिन व शादी सालगिरह के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में युवा व नारी शक्ति समेत बालोतरा क्षेत्र और आसपास से तमाम सामाजिक संगठनों व 36 कौम के युवाओं ने भाग लिया । रक्तदान शिविर के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य , थानाधिकारी बाबुलाल रैगर , एडवोकेट भीमाराम मुरडिया , भवरलाल भाटी , रूपाराम पांचल , व्याख्याता देवी इनखिया , निलम आर्य , घेवरराम पांचल , अमराराम आरोग्य पुस्तकालय बाड़मेर , गणेशाराम बुनकर , राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सालगराम परिहार , स्टेट अवार्डी भैरूलाल नामा , अध्यक्ष मेघराज बोस , रामेश्वरी मैडम , हेमंत पेंटर सहित एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर व राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक टीम , वह समाज सेवी व भामाशाह ने शिरकत की । मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से शिविर का विधिवत शुभारंभ करते हुए डॉ . भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए । कार्यक्रम आगे बढ़ते हुए संस्थान द्वारा मुख्य अतिथियों व भामाशाहों का साफा , माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने रक्तदान को महादान बताते हुए बताया की सबसे पहले मेघवाल युवा संघर्ष समिति की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हु जो मानवता के नाते इतना अच्छा प्रोग्राम रखा और सभी रक्तदाताओं का आभार जिन्होंने रक्तदान कर दुसरो को नया जीवनदान देना का संकल्प लिया । साथ ही आर्य ने जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत देहदान का प्रण लेने की बात कही । वही आर्य ने बताया कि मैंने और मेरी पत्नी निलम आर्य ने भी मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया हुआ है । साथ ही थानाधिकारी बाबुलाल रैगर ने बताया की रक्तदान से हम किसी को नया जीवन दे सकते है । इसलिए प्रत्येक 18 साल से 55 साल के स्वस्थ व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना चाइये । इससे किसी को नया जीवनदान मिलता है ।
*पुलिस जवानों ने भी रक्तदान शिविर में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा*
एएसपी नितेश आर्य के जन्मदिन व शादी सालगिरह पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में थानाधिकारी बाबुलाल रैगर, हेड कॉस्टेबल नरपतसिंह पंवार , मोहनलाल धुम्बडा , गनमैन फरसाराम , रूपदान , कॉनिस्टेबल दौलतराम , कालूराम सहित कई पुलिस जवानों ने भी रक्तदान किया ।
*एएसपी आर्य पूर्व में भी 30 बार कर चुके है रक्तदान*
एएसपी नितेश आर्य पूर्व में भी 30 बार रक्तदान कर चुके है और बुधवार को जन्मदिन ओर शादी सालगिरह पर मेघवाल युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान ने आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 31वीं बार रक्तदान कर कार्यक्रम की सुरुआत की। साथ ही उनकी पत्नी निलम आर्य व पुत्री सहित रिश्तेदारों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
वही संस्था अध्यक्ष मेघराज बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन मेघवाल शिक्षण शोध संस्थान मूंगड़ा रोड़ बालोतरा में सुबह 10 बजे से प्रारंभ शिविर का समापन शाम 5 बजे हुआ । इस दौरान 121 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर बालोतरा में एक नई मिशाल कायम की । वही मुख्य अतिथियों द्वारा आयोजन कर्ता , रक्तदाताओं और भामाशाहों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान संस्थापक श्याम डांगी , समाज सेवी कानाराम बारूपाल , जगदीश हिन्दल , राज राठौर , दिनेश बारूपाल , गजेंद्र जोगसन , समाजसेवी नेमसा भाटिया , रामाराम वरिया , ओम बोस , नेमसा भाटी , हिन्दुराम राठौड़ , स्वरूप पारंगी , लुम्बाराम डांगी , रामाराम सोलंकी , घेवरराम जोगसन , स्वरूप जोगसन , मोतीलाल पारंगी , बाबूलाल डांगी, गोविंद गोपाल , सुरेश बोस , गोरधन परमार , इंद्र जोगसन , दिनेश कालूड़ी , भंवरलाल सांखला , कमलेश पनिवाल , रावत राजा , मेघराज जयपाल , सोहन परिहार , जबराराम सरगरा , दिनः सरगरा , भगतसिंह बुड़ीवाड़ा , सुरेश बारूपाल , ओम डांगी , मरूधरा सेवा समिति अध्यक्ष चेतन चौहान , उपाध्यक्ष मोहम्मद रफ़ीक , धूड़ाराम भील , तालिब खान , किशन कुड़ी , फरसाराम सोढा , जीतु पालीवाल , जेठाराम सोढा , अखिलेश परिहार , भैराराम जोगसन , रचना भाटी , जया पारंगी , रोहित सोढा , रमेश सोलंकी , सोहन मेवानगर , भरत बोस , गणपत जागसा , दिनेश धान्दू , अनिल सोलंकी , महादेव वेगड़ , पुखराज जोगसन , रामचन्द्र जोगसन , हंचराज बारूपाल , मदन जोगसन , नेमाराम जोगसन , दिनेश पारंगी , सुरेश बारूपाल , दिनेश भाटी , मनोहर जोगसन , उत्तम जेरला , दिनेश बारूपाल मरूधरा सेवा समिति टीम सिवाना सहित संस्थान सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे । मंच संचालन श्याम डांगी व नेमीचंद बारूपाल ने किया । शिविर के समापन के समय संस्थापक श्याम डांगी ने ब्लड बैंक टीम और सभी आयोजको , रक्तदाताओं व भामाशाहों के प्रति धन्यवाद जाहिर किया ।