विवादित स्कूल में बैठेगा ऑडिटर, होगी सभी खातों और फ़ीस की जाँच , बिशप ने मामले को लिया अपने हाथ।

 . 

.

विवादित स्कूल में बैठेगा ऑडिटर, होगी सभी खातों और फ़ीस की जाँच , बिशप ने मामले को लिया अपने हाथ। 



प्रयागराज

 सुभाष तिवारी लखनऊ


सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है कि अपने विवादों में घिरा रहने वाला स्कूल बिशप जॉनसन गर्ल विंग शाखा में लगातार आ रही ग़बन की शिकायतों और करोड़पती क्लर्क संजय सिंह की बेनामी सम्पत्ति के मामले को देखते हुए बिशप पीटर बलदेव जनवरी से अपना ऑडिटर बैठा सकते हैं , जो कि मामले की जाँच कर रिपोर्ट सौंपेंगा। खबर यह भी है की सिटी न्यूज़ की पहल पर कुछ नामी प्रिन्सिपल ने इस पर अपनी सहमति जताई है । जाँच के लिए एक विशेष टीम बनाई जाएगी जिसमें इक्स्टर्नल ऑडिटर्स को बुलाया जा सकता है । लगातार तीन सालो से चले आ रहे इस ग़बन की जाँच की माँग समाजसेवी श्री सुधीर कुमार मौर्य ने भी आयकर आयुक्त से किया है । आप को बताते चले की अभी यह स्कूल अल्पसंख़यक स्कूलों की लिस्ट में नहीं आता है । दूसरी ओर खबर है कि बिशप पीटर बलदेव ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्कूल के लेन-देंन पर लगातार अपनी पैनी नज़र गड़ाय हुए हैं।

टिप्पणियाँ