*मरीजों की जिवन में रौशनी डालने वाला चंदवा अस्पताल परिसर खुद अंधेरे से जूझ रहा है*

 लातेहार चंदवा।

*मरीजों की जिवन में रौशनी डालने वाला चंदवा अस्पताल परिसर खुद अंधेरे से जूझ रहा है*



*बिजली कटते ही चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में छा जाता है अंधेरा*


*डीजी जनरेटर अस्पताल में नहीं होने के कारण इस स्थिति में है अस्पताल परिसर*


*अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की नींद इस मामले में नहीं खुल रही है, वे गहरी नींद में सोए हुए हैं*


*जिले की स्वास्थ्य विभाग के संम्बंधित पदाधिकारियों की सह के कारण अस्पताल प्रबंधन इस मामले पर लापरवाही बरत रहा है*


*चंदवा वासियों की सुविधा के प्रति कितना गंभीर है अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है*


*अस्पताल परिसर में अंधेरा छा जाने के कारण बाहर से पता ही नहीं चलता है कि यहां पर अस्पताल भी है*


*वहीं अस्पताल एक संकेतक डीजीटल बोर्ड के लिए आज तक तरस रहा है*।

टिप्पणियाँ