सुभाष तिवारी लखनऊ
करोड़ो की डीएपी खाद घोटाले का मामला,
घोटालेबाजो को बचाने के लिए अफसरों ने मामले की जमकर लीपापोती,
एक्शन के बजाय करोड़ो रूपये के खाद घोटाले मामले को ठंडे बस्ते में डाला,
एक आरोपी पर एफआईआर दर्ज करा पल्ला झाड़ बैठ गए जिम्मेदार अफसर,
गरीब किसानों के खाद खा गए घोटालेबाज,
महीनों बाद भी फरार है घोटालेबाज संतोष,
पुलिस और प्रशासन एक दूसरे के ऊपर मामले को डाल कर मामले को रफा-दफा करने में जुटे,
प्रतापगढ़ में किसानों का खाद खाने वाले दोषी अफसरों पर कब गिरेगी गाज,
गिरफ्तारी और तफ्तीश करने में पुलिस पूरी तरह से हुई फेल,