प्रतापगढ
थाना कन्हाई छेत्र के गांव पूरे पांडे दीवानगंज में विधवा की जमीन पर दबंग कर रहे हैं अवैध कब्जा स्थगन आदेश के बावजूद दबंग कर रहे निर्माण दीवानगंज चौकी की मिली भगत हो रहा निर्माण कोर्ट के स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ा रहे
दबग दीवानगंज चौकी से महज 100 कदम दूरी पर विधवा की जमीन पर हो रहा निर्माण इसके पहले रात में दीवान गंज चौकी प्रभारी विधवा की जमीन पर करवा दिए निर्माण आज फिर दिन में करवा रहे हैं निर्माण स्थगन आदेश का पालन नहीं करवा पा रहे दीवानगंज चौकी प्रभारी जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो कैसे मिलेगा गरीबों को न्याय देखें वीडियो कैसे पन्नी ढक करके हो रहा निर्माण