बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा अर्चना चौधरी ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

 बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा अर्चना चौधरी ने किया छात्रावासों का निरीक्षण



झुंझुनूं,सुरेशसैनी 11 दिसंबर। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा अर्चना चौधरी ने शनिवार को राजकीय अंबेडकर छात्रावास झुंझुनू प्रथम और द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय अंबेडकर छात्रावास प्रथम में डाइनिंग हॉल को ही कार्यालय की तरह उपयोग में लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए छात्रावास अधीक्षक को बच्चों के बैठकर भोजन करने की सुव्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चौधरी ने समय-समय पर बच्चों की काउंसलिंग करवाए जाने हेतु भी निर्देश दिए और बच्चों को दिए जाने वाले आहार की गुणवत्ता में सुधार के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बच्चों से संवाद भी किया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य भरत लाल, मोहम्मद अख्तर भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ