पंचायत समिति कुषलगढ कीसाधारण सभा का आयोजन कानहींग रावत प्रधान कीअध्यक्षता, विधायक रमिला खडिया एवं बद्रीलाल सुथार उपखण्ड अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई*।

 पंचायत समिति कुषलगढ कीसाधारण सभा का आयोजन  कानहींग रावत प्रधान कीअध्यक्षता, विधायक रमिला खडिया   एवं  बद्रीलाल सुथार उपखण्ड अधिकारी  के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई*। 








ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ✍🏽*

सर्वप्रथम बैठक में विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। 

तत्पष्चात् एजेण्डावार बैठक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। 

बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना 2022-2023 एवं ब्लाॅक पंचायत विकास योजना 2022-2023 का अनुमोदन किया गया हैं। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना वर्ष 2022-2023 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। 

विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अधुरे आवासों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु जनप्रतिनिधियों से विषेष रूचि लेने हेतु आग्रह किया गया। पंचायत समिति कुषलगढ़ में 2568 आवासांें के लक्ष्य मे 2478 आवास की स्वीकृति एवं सभी लाभार्थियों को प्रथम किष्त जारी कर दी गयी हैं। 

बैठक में विधायक रमिला खडिया महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधुरे कार्याें को पूर्ण करवाने हेतु एवं अपूर्ण पडे पंचायत भवनों को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु निर्देषित किया गया। वर्तमान में कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए सभी ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन लगवाने हेतु जनप्रतिनिधियों को आम जनता को जागरूक किये जाने हेतु आह्वान किया गया। 

बैठक में प्रधान कानहींग रावत द्वारा भी अपूर्ण कार्याें को पूर्ण कराने एवं आम जनता के जुडे हुए कार्योंें को समय पर निपटाने हेतु सदन से आग्रह किया गया।

अंत में बैठक में दिनांक 31-12-2021 को सेवानिवृत्त हो रहे उपखण्ड अधिकारी श्री बद्रीलाल सुथार का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।  

बैठक में उपखण्ड अधिकारी महोदय बद्रीलाल सुथार, विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा, सहायक अभियन्ता जी.पी विष्वकर्मा, अति. विकास अधिकारी वालसिंह राणा, सहा. विकास अधिकारी सुनिल शाह, प्रीतेष कोठारी भरत मछार भरत मछार लिपिक ग्रेड द्वितीय, पंचायत समिति सदस्य, एवं सरंपच अन्य जनप्रतिनिधि एवं आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ