थानों में पहली बार बन रहा ऐसा रजिस्टर जिसमें दर्ज होगी थाना क्षेत्र की हर गतिविधियां*‼️

 ‼️ *थानों में पहली बार बन रहा ऐसा रजिस्टर जिसमें दर्ज होगी थाना क्षेत्र की हर गतिविधियां*‼️


सुभाष तिवारी लखनऊ


-लखनऊ उत्तर प्रदेश

--------------------------------

*लखनऊ/सुल्तानपुर*/विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी बजा नहीं है लेकिन हर स्तर पर तैयारियां हो रही हैं। राजनीतिक दल जहां चुनाव प्रचार में जुट गए हैं वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपने  तैयारियां करा रहे हैं। इसी कड़ी में पहली बार पुलिस प्रत्येक थाने में ऐसा रजिस्टर बना रही है जिसमें चुनाव से सम्बंधित A से Z दर्ज रहेगा। तकरीबन 20 बिंदुओं को केंद्र में रखकर तैयार इस रजिस्टर को देखकर अफसर क्षेत्र की भौगोलिक और राजनैतिक स्थितियों की जानकारी कर लेंगे।

चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना पुलिस का संवैधानिक दायित्व है। पुलिस के अधिकारी इसे महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी नहीं चाहते हैं कि इस बार चुनाव में कहीं भी किसी प्रकार की कोई अराजकता पैदा होने पाए। यही वजह है कि पुलिस हर बिंदु पर ठोक-बजाकर काम कर रही है। पुलिस मुख्यालय से एक पत्र आने के बाद इन दिनों थानों पर एक विशेष रजिस्टर तैयार किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एस एन साबत ने जोन के सभी जिला पुलिस प्रमुखों से थानों पर विशेष रजिस्टर तैयार कराने को कहा है। उनके निर्देश पर जोन के सभी थानों पर अमल शुरू हो गया है। थानों पर तैयार किए जा रहे विशेष रजिस्टर में विधान सभा क्षेत्र और चुनाव से सम्बंधित तकरीबन सभी जानकारियां दर्ज की जा रही है। थानों पर यह विशेष रजिस्टर उप निरीक्षक से ऊपर के अधिकारी द्वारा तैयार किया जा रहा है और थाना प्रभारी तथा क्षेत्राधिकारी उसका सत्यापन कर रहे हैं।

*विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित सूचनाएं हो रहीं दर्ज*

थानों पर तैयार किए जा रहे विशेष रजिस्टर में सम्बंधित विधान सभा क्षेत्र का नाम और नम्बर, मतदान केंद्रों का नाम तथा मतदेय स्थलों की संख्या दर्ज की जा रही है। मतदान केंद्रों तक आने-जाने वाले मार्गों और बीच में पड़ने वाले गांवों और मोहल्लों के नाम और वहां रहने वाले संभ्रांत नागरिकों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों के आस-पास रहने वाले विधायक-सांसद एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के नाम भी दर्ज किए जा रहे हैं।

*पुलिस की गतिविधियां भी हो रही हैं दर्ज*

पुलिस सूत्रों का कहना है कि विशेष रजिस्टर में गांवों में तैनात बीट आरक्षियों के नाम व मोबाइल नम्बर, हल्का प्रभारियों के नाम-नम्बर तथा पुलिस मित्रों, डिजिटल वालेंटियर और पुलिस सहायकों के नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज किए जा रहे हैं।

*सतर्कता के बिंदुओं को भी किया जा रहा दर्ज*

थानों पर तैनात विशेष रजिस्टर में ऐसे स्थलों को दर्ज किया जा रहा है जहां से अपराधी क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। जहां पुलिस पिकेट लगाई जाती है, यह सूचनाएं भी दर्ज की जा रही हैं। क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों और मोहल्लो के अराजकतत्वों के नाम और मोबाइल नम्बर तथा उनके विरुद्ध की गई कार्रवाइयों को भी दर्ज किया जा रहा है।

*कौन-कौन हैं हिस्ट्रीशीटर और इनामी*

रजिस्टर में यह भी दर्ज किया जा रहा है कि क्षेत्र में कौन-कौन से हिस्ट्रीशीटर और इनामी बदमाश हैं। कितने लोगों पर पाबंदी की कार्रवाई की गई है। क्षेत्र में कितने संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। कितने गन लाइसेंसी हैं और कितने ऐसे स्थल हैं जहां चुनावी सभाएं होती रही हैं‼️

टिप्पणियाँ